भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से व्यापार में होगी बढ़ोतरी |vishwakarma jayanti 2021

2021-09-17 81

विश्‍वकर्मा जयंती के दिन सभी कारखानों और इंडस्ट्रियल इंस्टिट्यूट्स (industrial institutes) में भगवान विश्वकर्मा (Lord Vishwakarma) की पूजा की जाती है. मान्यता ये भी है कि इस दिन भगवान की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. बिजनिस में भी तरक्की और उन्नति होती है. साथ ही ये भी माना जाता है कि टेकनिकल फील्ड से जुड़े लोग अगर इस दिन पर अपने टूल्स और हथियारों की पूजा करते हैं तो पूरे साल उनके टूल्स और हथियार बिना किसी रुकावट के अच्छे से काम करते हैं.

Videos similaires